Breaking News

महाराष्ट्र में तीसरी लहर की दस्तक…15 घंटे पहले पैदा हुआ बच्चा कोरोना पॉजिटिव

 पालघर. कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं कि महाराष्ट्र में तीसरी लहर दस्तक देती नजर आ रही है। राज्य के पालघर शहर में एक नवजात शिशु कोरोना पॉजिटिव पा
या गया है जबकि उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव है। इस केस के आने के बाद से डॉक्टर्स चिंतित हैं। बता दें सरकार ने राज्य में बाल रोग विशेषज्ञ की टास्क फोर्स भी गठित की है जो सारे हालात पर नजर रखे हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालघर के सफाले के टेकड़ी पाला निवासी एक दंपती का नवजात शिशु कोरोना की चपेट में आ गया है।जन्म के 15 घंटे बाद बच्चे का एंटीजन रेपिड टेस्ट किया गया। इस दौरान उसकी मां का भी टेस्ट किया गया। नवजात का टेस्ट पॉजिटिव आया जबकि उसकी माता का नेगेटिव। शिशु की हालत स्थिर है। उसे आगे के इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की स्पेशल टीम उस पर नजर रखे हुए है।

9,928 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले

राज्य के अहमदनगर में मई में 9,928 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिविल सर्जन सुनील पोखरना ने कहा, ‘कुल पॉजिटिवी रेट में वृध्दि के कारण बच्चों की पॉजिटिविटी रेट में वृध्दि हुई है। अप्रैल में 7,760 बच्‍चे कोरोना संक्रमित पाये गए थे, हालांकि कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया था। लेकिन प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी है। बता दें कि इस बारे में वैज्ञानिकों का मत है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद घातक साबित होगी।

No comments