नई दिल्ली. कोरोना में शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने बड़े मकानों की मांग बढ़ा दी है। संपत्ति विश्लेषकों का कहना कि देश के सात शहरों में 2021 की पहली तिमाही के दौरान 3 बीएचके मकानों की बिक्री 19 फ़ीसदी बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-मार्च में प्रमुख 7 शहरों में 30,169 3बीएचके मकान बिके, जिनकी संख्या पिछले साल की समान तिमाही में 25,307 थी। सबसे ज्यादा मांग उन्हीं क्षेत्रों में आई है, जहां कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग रहते हैं। इसका मतलब है कि वर्क फ्रॉम होम ने मांग बढ़ाई है। दिल्ली एनसीआर में इस दौरान 3बीएचके मकानों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि कुल मकानों की बिक्री में पहली तिमाही के दौरान 30 फ़ीसदी की बड़ी गिरावट दिखी।
‘वर्क फ्रॉम होम’ से 3बीएचके की मांग 19% बढ़ी
Reviewed by Krishna Pandit KAPS
on
June 05, 2021
Rating: 5
No comments